हल्द्वानी – नैनीताल पुलिस ने प्रतियोगी परीक्षाओं में नकल करवाने की बड़ी साजिश का पर्दाफाश करते हुए 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह आगामी एसएससी परीक्षा में सुनियोजित तरीके से नकल कराने की योजना बना रहा था। गिरफ्तार आरोपी उत्तर प्रदेश और हरियाणा के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
Photo Source: Social News Media
पुलिस ने आरोपियों के पास से दो लैपटॉप, कई मोबाइल फोन और अन्य संदिग्ध दस्तावेज बरामद किए हैं। पुलिस का कहना है कि यह गिरोह परीक्षा में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के जरिए अभ्यर्थियों को उत्तर उपलब्ध कराने की तैयारी कर रहा था।
एसएसपी नैनीताल ने बताया कि समय रहते इस गिरोह का भंडाफोड़ कर लिया गया, जिससे परीक्षा की निष्पक्षता और पारदर्शिता सुनिश्चित हो सकी। मामले में आगे की जांच जारी है।
Post a Comment