उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने बताया कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने बुधवार सुबह फ़ोन पर धराली में चल रहे राहत एवं बचाव कार्यों की जानकारी ली।मुख्यमंत्री ने उन्हें रातभर जारी रेस्क्यू ऑपरेशन, प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने और आवश्यक सेवाओं व संसाधनों की उपलब्धता के बारे में अवगत कराया।
सीएम ने प्रधानमंत्री का हरसंभव सहायता प्रदान करने के आश्वासन पर सहृदय आभार जताया। उन्होंने कहा कि वे लगातार रेस्क्यू टीमों से संपर्क में हैं और घटनास्थल का निरीक्षण करने के लिए स्वयं धराली रवाना हो रहे हैं।
Post a Comment