For Advertisement +91 8171779966Sponsor

गागलहेड़ी सहारनपुर: पुलिस और शातिर गैंगस्टर के बीच मुठभेड़ में गिरफ्तार

सहारनपुर। थाना गागलहेड़ी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस टीम ने शुक्रवार को एक शातिर गैंगस्टर, गौकश और वांछित वारंटी अभियुक्त को मुठभेड़ के दौरान घायलावस्था में गिरफ्तार किया है।
Photo Source: Saharanpur Police Social Account (FB)
पुलिस के अनुसार ग्राम नवादा के पास चैकिंग के दौरान ग्राम मुग़ल माजरा की और से एक व्यक्ति बिना नंबर प्लेट की मोटर साइकिल से आ रहा था, वह पुलिस को देख कर कच्चे रस्ते की और मूड कर भगाने लगा, पुलिस को सक हुआ और उसका पीछा करने के लिए दौड़ी तो उसकी मोटर साकिल फिसल गई और हड़बड़ी के दौरान अभियुक्त ने पुलिस टीम पर फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस ने भी आत्मरक्षा में कार्रवाई की। इस दौरान अभियुक्त को पैर में गोली लगी और उसे मौके पर ही दबोच लिया गया। तफ्तीश के दौरान उसने अपना नाम नफीस उर्फ कला बताया जो कि सैयद माजरा थाना गागलहेडी का रहने वाला है।

अभियुक्त के कब्जे से एक तमंचा, दो खोखा और एक जिंदा कारतूस (.315 बोर), तथा एक बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल बरामद की गई है। प्रारंभिक पूछताछ में अभियुक्त पर गौकशी, चोरी, हत्या, गैंगस्टर एक्ट और अन्य संगीन धाराओं में पहले से कई मुकदमे दर्ज होने की जानकारी सामने आई है।

Related Posts

Post a Comment

Previous Post Next Post
Flash
Girl in a jacket

Hey! you can read the news on app.