उत्तरकाशी। उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में मंगलवार को बादल फटने से बड़ा हादसा हो गया। गंगोत्री धाम और मुखवा के पास स्थित धराली गांव में अचानक नाले का जलस्तर बढ़ने से भारी सैलाब आया, जिससे कई घर मलबे में तब्दील हो गए। हादसे में अब तक 4 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि 50 से अधिक लोग लापता बताए जा रहे हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पहाड़ों से अचानक पानी और मलबा तेज़ी से नीचे की ओर बहकर आया, जिसने नदी किनारे बसे कई घरों को अपनी चपेट में ले लिया। स्थानीय लोगों ने भागकर किसी तरह अपनी जान बचाई, लेकिन कई लोग बहाव में फंस गए।
उत्तरकाशी के जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने बताया कि आपदा से इलाके में भारी तबाही हुई है। प्रशासन, SDRF और NDRF की टीमें मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हुई हैं। लापता लोगों की तलाश और मलबे में फंसे लोगों को सुरक्षित निकालने का प्रयास जारी है।
Post a Comment