For Advertisement +91 8171779966Sponsor

सहारनपुर में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, 11 आरोपी गिरफ्तार

सहारनपुर। थाना कोतवाली नगर पुलिस ने घंटाघर क्षेत्र स्थित होटल रिडेक्सन में चल रहे फर्जी कॉल सेंटर का खुलासा करते हुए 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह अमेरिकी समेत अन्य देशों के नागरिकों को टेक्निकल सपोर्ट के नाम पर ठग रहा था।
Fake call center busted in Saharanpur, 11 accused arrestedPhoto Source: Social/News Media
गिरफ्तार आरोपियों में 7 पुरुष और 4 महिलाएं शामिल हैं। इनके पास से 14 लैपटॉप, 11 मोबाइल फोन, 3 चार्जर, 5 हेडफोन और 4,900 रुपये नकद बरामद हुए। पुलिस के अनुसार, गिरोह eye beam calling व microsip incoming ऐप के जरिए विदेशी नागरिकों को कॉल कर उनके सिस्टम पर वायरस अलर्ट का पॉपअप भेजता था। इसके बाद खुद को टेक्निकल सपोर्ट एक्जीक्यूटिव बताकर रिमोट एक्सेस लेकर बैंकिंग डिटेल्स चुरा लेता और 300 से 900 डॉलर तक की ठगी करता था।

गिरफ्तार अभियुक्तों में रोहित शर्मा, करण सरीन, सोनिया (दिल्ली), अनींग दौलगुपुनू (असम), जसटीन उर्फ जेनगुलीन सिंगसन, सैमुअल (मणिपुर), प्रयास, निकिता (दार्जिलिंग), चेनॉयहुन, सायरोनिलिया (नागालैंड) और विक्रम (दिल्ली) शामिल हैं। पुलिस ने सभी को न्यायालय में पेश करने की कार्रवाई शुरू कर दी है और पूरे नेटवर्क की जांच की जा रही है।

Related Posts

Post a Comment

Previous Post Next Post
Flash
Girl in a jacket

Hey! you can read the news on app.