मुजफ्फरनगर।
जनपद के ग्रामीण इलाकों में ड्रोन जैसी उड़ती चीज़ें दिखने की अफवाह के पीछे चौंकाने वाली साजिश का खुलासा हुआ है। मुजफ्फरनगर की थाना ककरौली पुलिस ने बुधवार को दो ऐसे शरारती युवकों को गिरफ्तार किया है जो कबूतरों के पैर और गर्दन में हरी व लाल LED लाइट बांधकर उन्हें रात के अंधेरे में उड़ाते थे, जिससे लोग उन्हें ड्रोन समझकर भयभीत हो जाते थे।
गांव में फैल रही थी दहशत और सनसनी
पुलिस के अनुसार, इन कबूतरों को ड्रोन का रूप देने का उद्देश्य ग्रामीणों में दहशत फैलाना और माहौल खराब करना था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हुई और जांच के बाद साजिश का पर्दाफाश कर दिया।
ये वस्तुएं हुईं बरामद
गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से दो कबूतर, एक पिंजरा, तथा तीन लाल और हरी लाइटें बरामद की गईं। पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि वे जानबूझकर अफवाह फैलाकर माहौल को अस्थिर करना चाहते थे।
SSP मुजफ्फरनगर श्री संजय कुमार वर्मा ने दी जानकारी
इस पूरी कार्रवाई को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) श्री संजय कुमार वर्मा ने बताया कि पुलिस अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है और जनता से अपील की है कि वे किसी भी भ्रम में न आएं।
पुलिस की अपील
संदिग्ध गतिविधियों या झूठी सूचना देने वालों की जानकारी तुरंत पुलिस को दें। सोशल मीडिया या अन्य माध्यमों से फैलाई जा रही अफवाहों से सतर्क रहें।
Post a Comment