बड़गांव/सहारनपुर।
शुक्रवार रात बड़गांव क्षेत्र के आधा दर्जन गांवों में बिजली आपूर्ति बाधित रही, जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। जानकारी के अनुसार, शिमलाना 33/11 केवी सब स्टेशन से जुड़े करीब छह गांवों में रात 11 बजे से बिजली सप्लाई पूरी तरह ठप रही। बिजली की आपूर्ति रातभर बहाल नहीं हो सकी, जिसके चलते लोग अंधेरे और उमस भरी गर्मी में तड़पते रहे।
ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने कई बार बिजलीघर के जेई (जूनियर इंजीनियर) से संपर्क किया और शिकायत दर्ज कराई। जेई ने बताया कि नानौता से सप्लाई ट्राई की जा रही है, लेकिन सब स्टेशन पर तैनात ऑपरेटर ने लाइन में फॉल्ट होने का हवाला देते हुए सप्लाई देने से इनकार कर दिया।
शनिवार सुबह जेई ब्रजगोपाल ने लाइनमैन के साथ शिमलाना से नानौता तक लाइन की जांच की। इस दौरान कहीं कोई फॉल्ट नहीं पाया गया, जिससे स्पष्ट हो गया कि ऑपरेटर ने मनमर्जी से शटडाउन लिया और सप्लाई बंद रखी। इस पर जेई ने गहरी नाराजगी जताई और विभागीय कार्रवाई के संकेत दिए।
ग्रामीणों का कहना है कि बार-बार ऐसी समस्याओं से क्षेत्र की जनता परेशान है, लेकिन विद्युत विभाग इस पर कोई स्थायी समाधान नहीं निकाल रहा है। क्षेत्रवासियों ने विभागीय अधिकारियों से कार्रवाई की मांग की है।
Post a Comment