For Advertisement +91 8171779966Sponsor

52वीं इंटर सर्विसेज कबड्डी चैंपियनशिप: आर्मी रेड बनी चैंपियन, नौसेना रही उपविजेता

विशाखापत्तनम, 25 जुलाई 2025।
21 से 25 जुलाई 2025 तक विशाखापत्तनम में आयोजित 52वीं इंटर सर्विसेज कबड्डी चैंपियनशिप में देश की तीनों सेनाओं के बीच रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में आर्मी रेड, आर्मी ग्रीन, नौसेना और वायुसेना की टीमों ने भाग लिया।
52वीं इंटर सर्विसेज कबड्डी चैंपियनशिप: आर्मी रेड बनी चैंपियन, नौसेना रही उपविजेता
Photo Source: Social News Media
कड़े मुकाबलों के बाद आर्मी रेड टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब पर कब्जा जमाया, जबकि नौसेना की टीम उपविजेता रही। खिलाड़ियों के उत्कृष्ट खेल ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया।

समापन समारोह के मुख्य अतिथि रियर एडमिरल एम मुरली मोहन राजू, चीफ स्टाफ ऑफिसर (पर्सनल एंड एडमिनिस्ट्रेशन), ईस्टर्न नेवल कमांड (ENC) ने विजेता और उपविजेता टीमों को सम्मानित किया। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को उनकी खेल भावना और उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी।

यह चैंपियनशिप सेना के बीच खेल कौशल, अनुशासन और एकता को बढ़ावा देने का प्रतीक रही।

Related Posts

Post a Comment

Previous Post Next Post
Flash
Girl in a jacket

Hey! you can read the news on app.