For Advertisement +91 8171779966Sponsor

बडगांव को मिली बड़ी सौगात: इंटरचेंज को मिली मंजूरी, अब दिल्ली-देहरादून की दूरी होगी कम।

बडगांव (विशेष प्रतिनिधि)। बडगांव क्षेत्रवासियों के लिए बड़ी राहत की खबर सामने आई है। दिल्ली-देहरादून निर्माणाधीन एक्सप्रेसवे पर अब बडगांव नानौता रोड से चढ़ने और उतरने के लिए इंटरचेंज बनाए जाने की मंजूरी मिल गई है। इसका निर्माण कार्य तेजी से जारी है।
इस इंटरचेंज के बनने से बडगांव क्षेत्र के लोग सीधे दिल्ली और देहरादून से जुड़ सकेंगे। अब उन्हें लंबे और जटिल रास्तों से होकर नहीं गुजरना पड़ेगा। यह सुविधा न केवल समय की बचत करेगी बल्कि क्षेत्र के व्यापार, रोजगार और आवागमन को भी नई रफ्तार देगी।

स्थानीय निवासियों में इस विकास कार्य को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है। लोगों ने सरकार व संबंधित विभाग का आभार जताया है।

मा० राज्य मंत्री लो.नि.वि. श्री बृजेश सिंह  ने इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा, "यह इंटरचेंज बडगांव के विकास की दिशा में ऐतिहासिक कदम है। इससे न केवल परिवहन व्यवस्था बेहतर होगी, बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी। सरकार जनता की सुविधाओं को प्राथमिकता दे रही है और इसका प्रत्यक्ष उदाहरण यह परियोजना है।"

बडगांव को एक्सप्रेसवे से जोड़ने की यह पहल क्षेत्र में विकास की नई इबारत लिखेगी और आने वाले समय में इसके दूरगामी सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंग।

Related Posts

Post a Comment

Previous Post Next Post
Flash
बडगांव, सहारनपुर:पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, ईंट भट्टे के मुनीम से लूट करने वाले दो शातिर अपराधी गिरफ्तारदिनदहाड़े ढाई लाख की लूट: बड़गांव में ओम ब्रिक्स फील्ड के मुंशी से बदमाशों ने तमंचे के बल पर की लूटपाट।पंचायत चुनाव 2026 की तैयारी शुरू: 67 जिलों में भेजी जाएंगी 1.27 लाख मतपेटिकाएं, आयोग ने ई-टेंडर किया जारीदेवबंद में आंधी, बारिश और ओलावृष्टि से तबाही: बिजली गिरने से दो की मौत, एक घायल।बिग ब्रेकिंग: सहारनपुर/देवबंद में प्रेमी युगल ने फ्लाईओवर से लगाई छलांग, युवती की मौत, युवक गंभीर
Girl in a jacket

Hey! you can read the news on app.