For Advertisement +91 8171779966Sponsor

होली खेलने को लेकर विवाद पर इमरान मसूद का बड़ा बयान

सहारनपुर: होली खेलने को लेकर उठे विवाद पर वरिष्ठ नेता इमरान मसूद ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा, "होली खेलना या नहीं खेलना मेरे और अल्लाह के बीच का मामला है। मुझे किसी मौलाना के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं कि मैं कैसा मुसलमान हूं।"
Imran Masood
Photo Source: ANI Twitter account
उन्होंने स्पष्ट किया कि राजनीति में फैसले लेना उनका अधिकार है और इसमें धर्म को घसीटना किसी भी रूप में सही नहीं है। उन्होंने कहा, "हम सियासत कर रहे हैं तो सियासत की बात करेंगे। जो फैसले लेने हैं, वह मैं खुद लूंगा। जिसका जो काम है, वह अपना काम करे।"

इमरान मसूद के इस बयान के बाद राजनीतिक और धार्मिक हलकों में हलचल मच गई है। उनके इस बयान को लेकर सोशल मीडिया पर भी खूब चर्चाएं हो रही हैं।

Related Posts

Post a Comment

Previous Post Next Post
Flash
Girl in a jacket

Hey! you can read the news on app.